UPFMAC SEP Exam Re-evaluation Apply 2025 – पूरी प्रक्रिया, फीस, डेट और स्टेटस चेक (Full Details in Hindi)

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

अगर आपने UPFMAC SEP Exam 2025 दिया है और रिज़ल्ट आने के बाद आपको लगता है कि आपके अंकों में गलती हो सकती है, तो आपके लिए Re-evaluation / Rechecking का विकल्प उपलब्ध है। इस लेख में हम आपको UPFMAC SEP Exam Re-evaluation Apply Online  से संबंधित चीजों के बारे में डिटेल जानकारी हम आपको आर्टिकल में देंगे सभी जानते हैं।

 UPFMAC SEP Exam Re-evaluation क्या है?

Re-evaluation का मतलब है  जब छात्र को लगता है कि उसकी उत्तर पुस्तिका का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है, तो उसके पास दोबारा से जांच करने के अधिकार होते हैं इस प्रक्रिया में उत्तर पुस्तिका के द्वारा जांच होगी और अंग जोड़ का टोटल देखा जाएगा कि आपका नंबर में क्या त्रुटि है अगर त्रुटि होती है तो आपके नंबर यहां पर बढ़ जाएंगे।

 UPFMAC SEP Exam Re-evaluation Apply Online Eligibility

UPFMAC SEP Exam Re-evaluation के लिए आवेदन वही छात्र कर सकते हैं: जिन्होंने UPFMAC SEP Exam दिया हो।जिनका Result घोषित हो चुका हो जो निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करें अभी जाकर आप अपने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवा पाएंगे।

UPFMAC SEP Re-evaluation Important Dates (Expected)

प्रक्रियासंभावित तिथि
रिज़ल्ट जारी19-11-25
Re-evaluation आवेदन शुरू27-11-25
आवेदन की अंतिम तिथि06-12-25
Re-evaluation Result15–30 दिन में

UPFMAC SEP Exam Re-evaluation Fees

विवरणशुल्क
प्रति पेपर Re-evaluation Fee₹1000
भुगतान माध्यमOnline (Debit Card / Net Banking / UPI)

 फीस नॉन-रिफंडेबल होती है।

 UPFMAC SEP Exam Re-evaluation Apply Online – Step By Step Process

  • सबसे पहले उम्मीदवार को UPFMAC की Result पेज पर आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
  • यहां पर आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर और साथ में डेट ऑफ बर्थ का विवरण डालकर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आप यहां पर SEP Exam Re-evaluation / Rechecking Apply” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप जिस विषय में Re-evaluation चाहिए उसे चुनें।
  • उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करेंगे।
  • अपने पेमेंट कर लिया है उसका पीडीएफ भी आप डाउनलोड करके अपने पास रख लेंगे।

 UPFMAC SEP Exam Re-evaluation के लिए जरूरी Documents

  • Roll Number
  • Registration ID
  • Result Marksheet
  • Valid Mobile Number
  • Online Payment Details

 UPFMAC SEP Re-evaluation Result कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार कोOfficial Website पर जाएं।
  2. अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपRe-evaluation Result SEP Exam लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां आप
  4.  Roll Number दर्ज करें
  5. उसके बाद आपके सामने Revised Marksheet स्क्रीन दिखाई पड़ेगा जिसका पीडीएफ आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके से आप अपना रिजल्ट भी चेक कर पाएंगे।

Important Link

Apply Online Re-EvaluationClick Here
ResultClick Here
NotificationClick Here

Re-evaluation में क्या बदल सकता है?

अगर आप अपने उत्तर पुस्तिका का दोबारा से मूल्यांकन करवाते हैं तो इस प्रक्रिया में आपका नंबर बढ़िया कर सकते हैं इसके अलावा हो सकता है कि आपके जितने नंबर आए हैं वह नंबर बिल्कुल सही हो इसलिए हम कह सकते हैं कि इसमें बदलाव होगी इसकी संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि अपने प्रश्नों का उत्तर सही या गलत कितना दिया है।

 UPFMAC SEP Exam Re-evaluation से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • एक बार आप आवेदन कर लेते हैं तो उसे आप कैंसिल नहीं कर सकते हैं
  • एक बार आवेदन करने के बाद कैंसिल नहीं होता
  • इसके अलावा हम आपको बता दें किबीफीस वापस नहीं की जाती
  • रिजल्ट मूल्यांकन के बाद यदि आ जाता है तो उसे आप दोबारा चैलेंज नहीं कर सकते हैं।
  • समय सीमा का विशेष ध्यान रखें
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Hey, welcome to Result Mirror. I am Sandeep Here, I write about the latest job notification on government jobs Railways SSC Banking IBPS or other job details, etc. My ability to write informative contents with good English, flow and logical content is unparalleled...

Leave a Comment

WhatsApp Icon