NVS Class 11 Admission Online Form 2026।। नवोदय क्लास 11 एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2026

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti – NVS) की ओर से Class 11 Admission 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2025-26 में कक्षा 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की है, ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में अपना एडमिशन करवा सकते हैं क्योंकि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

आपको बता दे की NVS देशभर में Jawahar Navodaya Vidyalaya चलाता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। ऐसे में यदि आप भी नवोदय विद्यालय के 11वीं कक्षा में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए आज के आर्टिकल में NVS Class 11 Admission Online Form 2026।। नवोदय क्लास 11 एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2026 के बारे में पूरा डिटेल विवरण आपको प्रदान करेंगे चले जानते हैं।

NVS Class 11 Admission 2026 Important Dates

Online Apply Start Date : 30 July 2025
Last Date for Apply Online : 23 October 2025 (Extended)
Exam Date : 07 February 2026
Admit Card : Before Exam

नोट: सटीक तारीखें आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर अपडेट की जाएंगी।

NVS Class 11 Admission Eligibility Criteria 2026

यदि आप Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को अवश्य पढ़े जो भी विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में एडमिशन करवाना चाहते हैं उसके लिए कुछ योग्यता का मापदंड यहां पर निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ही आपका एडमिशन यहां के 11वीं कक्षा में होगा

अगर एजुकेशन योग्यता के बारे में बात करें तो उम्मीदवार के पास दसवीं के डिग्री 2025 में होनी चाहिए उम्र सीमा की बात करें तो आपका जन्म 1 जून 2008 से लेकर 31 में 2010 के बीच होना चाहिए‌ ।आवेदक उसी जिले से होना चाहिए, जहां का नवोदय विद्यालय में प्रवेश चाहता है।।कुल सीटों का 75% भाग ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित होता है।

NVS Class 11 Admission 2026 Documents Required

ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे:-

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड या कोई मान्य पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का हस्ताक्षर
  • अभिभावक का हस्ताक्षर

NVS Class 11 Admission Online Form 2026 Apply Process

NVS Class 11 Admission Online Form 2026 भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है —

  • सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय के ऑफिशल पोर्टल navodaya.gov.in या nvsadmissionclasseleven.in पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको‌ Class 11 Admission 2026” लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आप Apply Online” पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आपके सामने जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण आपके यहां पर देना है
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • जानकारी को ध्यान से जांचें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।‌फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की एक print copy सुरक्षित रखें।

Note: आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क (Free) है, यानी किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NVS Class 11 Admission 2026 Selection Process

NVS में 11वीं कक्षा में प्रवेश Merit List केके आधार पर होगा हम आपको बता दे कि उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा प्रत्येक जिले में जितने भी सीट उपलब्ध होगी उसके अनुसार ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और सबसे आखिर में उनका फाइनल एडमिशन यहां पर करवाया जाएगा अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल पोर्टल चेक कर सकते हैं

NVS Class 11 Admission 2026 Benefits

  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश के बाद छात्रों को कई सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं, इसके विषय में नीचे हम आपको विवरण दे रहे हैं
  • फ्री एजुकेशन (Free Education)
  • फ्री हॉस्टल और भोजन सुविधा
  • स्कूल यूनिफॉर्म और स्टेशनरी
  • कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास और खेलकूद की सुविधा

Navodaya Vidyalaya Class 11 Admission – Important Points

आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी अगर आपका एप्लीकेशन में कोई गलत जानकारी है। तो आपका आवेदन यहां पर रिजेक्ट हो जाएगा एक छात्र एक अधिक जिलों में आवेदन नहीं कर सकते हैं अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।चयन सूची केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

FAQs – NVS Class 11 Admission 2026

Q1. NVS Class 11 Admission 2026 के लिए आवेदन कब शुरू

आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू हो चुका है

Q2. क्या नवोदय विद्यालय में Class 11 Admission के लिए परीक्षा देनी होती है?

नहीं, चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर Merit List से किया जाता है।

Q3. क्या NVS Admission Form भरने के लिए कोई शुल्क देना होता है?

नहीं, आवेदन पूरी तरह Free of Cost है।

Q4. NVS Class 11 Admission 2026 की Official Website क्या है?

https://navodaya.gov.in

Q5. ग्रामीण छात्रों के लिए क्या कोई विशेष कोटा है?

हां, कुल सीटों का 75% ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित है।



Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Hey, welcome to Result Mirror. I am Sandeep Here, I write about the latest job notification on government jobs Railways SSC Banking IBPS or other job details, etc. My ability to write informative contents with good English, flow and logical content is unparalleled...

Leave a Comment

WhatsApp Icon